Thayroid के लछण

                      THYROID 

             
  
  आज हम thyroid के बारे मे जानकारी लेंगे। thyroid काय होता है ये body मे काय काम करता
है। thyroid गले के पास एक गारंथी होता है। तितली की तरह ये गारंथी होती है। ये body मे ऊर्जा को  संतुलन करता है अगर आप का TSH आधिक हो जाता है। तो उसको thyroid कहते है। thyroid आधिक होने पर शरीर को ऊर्जा सही काम नही करता। शरीर मे थकावट महसूस होने लगता है । काम करने के बाद शरीर थका थका लगने लगता है ।ओर आप का वजन आधिक होने लगता है । सर का बाल भी गिरने लगता है
 
आज कल  खान पान का तरीका बदल गया है इससे कारण ये सब बिमारी उत्पन्न हो रही है। फिरिज़ का दो चार दिन का खाना गरम कर के लोग खाना खाते है बिल्कुल आप परहेज करे। और आज कल लोग जंक फूड अधिक खाने लगे है आप अपने खान पान को सही करे। 

Post a Comment

0 Comments