हार्ट अटैक के 4 लक्षण

 हार्ट अटैक के 4 लक्षण आये तो समझे के हार्ट अटैक आने वाला है।


 
हार्ट   अटैक लछण है हार्ट अटैक से पहले हमारे शरीर को बहुत सारे इशारे करते है के अब हार्ट अटेक आने वाला है। 

1# हार्ट अटैक  शरीर का लछण बताता है के अब हार्ट अटेक आने वाला है गरमी बहुत लगने लगती है ओर पसीना बहुत चलने लगता है।

2#हार्ट अटैक आने से पहले जी मत्लाने लगता है उल्टी करने का दिल करता है तो आप समझे के कुछ होने  वाला है।

               

3# हार्ट अटैक पहले सीना मे दर्द होने लगता है ओर बाये हाथ मे दर्द होने लगता है ओर सिने मे जलन होने लगता है।

4#हार्ट अटैक से पहले जी बहुत घबराने लगता है कही भी दिल नही लगता है ओर एक बात कंधे मे बहुत ज़ोर की दर्द होती है।
                ..

ये सब लछण है हार्ट अटैक आने की अगर ये सब हो रहा है तो आप सावधान हो जाये की कुछ होने वाला है आप नज़दीक डॉक्टर से सम्पर्क करे ओर जांच कराये के कही हार्ट मे प्रॉब्लम तो नही हैं । इसे अनदेखा ना करे के गैस का प्रॉब्लम है येसा करने से जान भी जा सकती है। ज़रूर डॉक्टर से सलाह ले ओर शरीर का ध्यान रखे।      
           

Post a Comment

0 Comments