कोरोना वायरस के लक्षण

              कोरोना वायरस के लक्षण 

 

करोना होने पर कुछ लक्षण है जो पता चले के करोना है के नही कुछ लक्षण है जो कुछ बिमारी से अलग है तो पता चलता है के ये करोना के लक्षण है।

1 तेज बुखार 

अगर आप को तेज बुखार आ रहा है तो हो सकता के ए कोरोना का लक्षण है।

2 सूूखी खाॅसी 

अगर कई दिन से सुखी खासी हो रही हो तो हो सकता है करोना के लक्षण है।

3 सर्दी 

अगर आपको सर्दी है सर्दी बहुत दिन से परेशान कर रहा है तो हो सकता है के करोना के लक्षण है।

4 गन्ध ओर स्वाद 

अगर आप को गन्ध ओर स्वाद का कुछ पता नही चल रहा है तो हो सकता है के ये करोना के लक्षण है।

5 सांस लेने मे परेशानी

अगर आप को सांस लेने मे परेशानी हो रही है तो हो सकता है के ये करोना का लक्षण है।

6 मांसपेशी मे तनाव 

अगर आप को मांसपेशी मे प्रॉब्लम आ रही है तो हो सकता है ये करोना के लक्षण है।

ये सब कुछ करोना के लक्षण हो सकते है अगर ये सब लक्षण हो रहे है तो आप अपना टेस्ट कराये टेस्ट से पता चले गा के करोना है या नही।
अभी पुरा दुनिया करोना से लड़ रहा है आप भी सेफ़ रहे और सुरक्षीत बाहर कम से कम निकले ओर निकले भी तो बिना मास्क के ना निकले। तभी आप भी ओर आप का परिवार भी।

Post a Comment

0 Comments